Monday, 30 May 2016

हीलिंग क्या और कैसे की जाये

🔯🕉जानिये हीलिंग क्या और कैसे की जाये🕉🔯
⚡🌟⚡🌟⚡🌟⚡

संजीवनी शक्ति हर समय शिवयोगी के शरीर हाथों और नेत्रों से प्रवाहित होती रहती है। आप महसूस करने के लिये जब आवाहन करते हो तब आपको वायब्रेशन महसूस होते है अन्यथा ऊर्जा का बहाव तो चलता रहता है।
शांभवि साधक के सोचते ही ऊर्जा जिसको भेजनी है या जिसका आप स्मरण करते हो उस तक पहुँच जाती है।
बस जैसे ही हीलिंग संदेश देखा आपने उस क्षण जागरूक होते हुए आपको माँ भगवती और गुरु मंडल से कनेक्ट होना है और प्रार्थना करनी है और मंत्र जाप करते रहना है मन ही मन और भाव करना है कि हर मंत्र के साथ ऊर्जा बड़ रही है और व्यक्ति स्वस्थ होता जा रहा है।
🔯👣🔯👣🔯👣🔯
समझना अत्यंत ज़रूरी है हीलिंग पावर और सिस्टम को। अक्सर देखा गया है जैसे ही connectivity बनी अगले को आराम आना प्रारम्भ होता है। खेल आपकी सोच का और जुड़ाव का। साँसों की माला मैं सिम्रा मैं तेरा नाम "बंदा मैं बन जावा तेरा शिव शिवा" जब तुम और शिव एक हो गये फिर क्या रह गया - बताओ।

हाँ एक चीज़ आवश्यक है लेने वाले की स्थिति हमेशा कृतज्ञता का भाव और मन चित शान्त। बाबाजी उत्तम समय बोलते है सुबह छे से साड़ें छे-सात तक हीलिंग माँगने वाला कनेक्ट हो जाए और बाबा जी का स्मरण करते हुए हीलिंग माँगे और मंत्र जप प्रारम्भ कर दे उसको हीलिंग मिल जायेगी। आप अपनी साधना जब भी करो जिसको आपको भेजनी है उसका स्मरण अवश्य करो ।
🔱🔱🔱🔱🔱
प्रार्थना इस प्रकार ...👏
हे शिवशिवा, परमपिता परमेश्वर आद्यशक्ति, भगवान महामरत्युंजय, सिद्ध गुरु मंडल, मेरे गुरुदेव कृपा कर XYZ को हील करें, स्वास्थ प्रदान करते हुए जीवन ख़ुशहाल करें।
तो उत्तम समय आपने समज लिया होगा अब तक, पूरा शिवयोग परिवार सुबह कनेक्ट होता है ६-७ तक महादेव से जो की सर्वोत्तम है। बाक़ी गुरुदेव ने कोई समय आप सभी को देखते हुए निश्चित नहीं किया। परंतु वो यह कहते है मैं सुबह उपलब्ध हूँ और यह भी देखा गया है की भाव से कई साधक तो जाकर उनको साथ लेकर आते है अपनी सधना कक्ष में और मिलकर साधना करते है।
Shivyog is knowingness
और ध्यान रहे आप किसी के लिये प्रार्थना करते हो वो आपकी सधना ही है जितना आप किसी के लिये करोगे उतना आप स्वयम् के लिये कर ही रहे हो यह मत सोचना १० मिनट इसका १० मिनट उसका मत करियेगा सब का सिमरन करते हुए साधना प्रारम्भ करना।
✨☄✨☄✨☄✨
जब १ से ज़्यादा हीलिंग लेने वाले आपके लिस्ट में है तब आप सब का स्मरण करते हुए सधना प्रारम्भ करदे ऊर्जा गुरुदेव को और प्रार्थना माँ भगवती की जीवन दायनी शिवयोग शक्ति से करें।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
द्वैत का माने की आप एक और आपके गुरु एक अद्वैत माने आप और गुरु दोनो एक है। बाबाजी कहते है अद्वैत साधना उत्तम।

No comments:

Post a Comment