चिकन पॉक्स या लघुमसुरिका या छोटी माता का घरेलु एवं आयुर्वेदिक उपचार 💢💢💢💢 💢 1. छोटी माता यदि 10 साल से कम उम्र के बच्चे को हुई है तो Varicella Zoster Vaccine का इंजेक्शन लगवाना चाहिए। 2. बुखार कम करने हेतु पेरासिटामोल या एसेटामिनफ़िन लें। 3. अगर खुजली ज्यादा हो तो एंटीहिस्टामिन्स लें। 4. शरीर में पानी की मात्रा को पूरा करने के लिए खूब पानी पियें। 5. हल्का खान-पान रखें। नमकीन,तीखे, एसिड युक्त या ज्यादा गर्म खाने से दूर रहें क्योंकि अगर मुँह में छाले हुए तो काफी हानि होगी। 6. कसे हुए कपड़े ना पहनें। हल्के सूती कपड़े शरीर के तापमान को सामान्य रखने हेतु पहनें। 7. अगर आपकी त्वचा में काफी जलन पड़ रही है तो कैलामाइन लोशन लगाएं। 8. हाथ-पैरों के नाख़ून काटकर रखें संक्रमण से बचने के लिए। 9. ठन्डे पानी से नहायें और उसमे बेकिंग सोडा डालें जिससे दर्द और खुजली में आराम मिले। 10. विटामिन ई तेल की शरीर पर मालिश करें। ⭕⭕⭕⭕⭕ इसके अतिरिक्त ओर क्या करें ये भी जाने :- हरी मटर:- हरी मटर को पानी में पकाकर इसके पानी को शरीर में लगायें, इससे चिकन पॉक्स में लाल चकते समाप्त हो जाते हैं। बेकिंग सोडा:-आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं और इस लेप को पुरे शरीर पर लगाकर सूखने दें इससे चिकन पॉक्स जल्दी ठीक हो जाता है। भूरा सिरका:- आधा कप भूरा सिरका को पानी में डालकर नहाने से शरीर में हो रही खुजली से निजात पायी जा सकती है। इससे दानों की सुजन कम और दानें सुख भी जाते हैं। आयुर्वेदिक उपचार संजीवनी बटी और मधुरान्तक बटी चिकन पॉक्स में तुरंत राहत हेतु सेवन करें। और गिलोय रस(ताज़ा) को सुबह-शाम पियें। नीम की ताज़ा पत्तियों को मरीज़ के बिस्तर या उससे पास रखने से संक्रमण नियंत्रित होता है
No comments:
Post a Comment