Monday, 23 May 2016

प्रश्न कुंडली से जाने अमुक व्यक्ति घर से चला गया है वो केसा है कहा है आएगा या नहीं ....?


प्रश्न कुंडली में बहुत सी तरीके है प्रश्न के उत्तर देने के उसका ही अंक द्वारा ही उत्तर दिया जाता है तो आज उसका बताते है =
कोई भी ज्योतिषी के पास आकर प्रश्न करे की अमुक व्यक्ति घर से चला गया है वो केसा है कहा है आएगा या नहीं ....?
तो इस प्रश्न के उत्तर के लिए जब कोई प्रश्न करे  तो उस समय की पंचाग में तिथि , वार ,नक्षत्र ,और प्रहर इन सभी संख्या को जोड़ ले जो संख्या आये उसको 7 से भाग दे दे तो जो शेष बच्चे उसके अनुसार उत्तर देना चाहिये, 1 आये तो प्रवाशि सुख में है परदेश में आराम में है और अभी जल्दी नहीं आएगा ,2= आये तो वो आने का विचार कर रहा है ,3= आये तो तो आने के लिए वो चल पड़ा है 4= आये तो बस , मोटर ,गाडी आदि पे सवार है और घर की और आ रहा है ,5आये तो तो आधे रास्ते में आएगा और फिर वापिश चला जाएगा , थोड़े दिनों बाद वापिश आएगा ,6= आये तो कष्ट में है वीमार है और 7 आये तो बहुत कष्ट में है मतलब मर गया नहीं आएगा इस तरह से हम तिथि वार आदि को जोड़ कर अंक के द्वारा भी प्रश्न कुंडली से उत्तर दे सकते है .
इसी से हम बहुत से प्रश्नो के उत्तर दे सकते है .
जेसे कोई प्रश्न करे मेरा काम कब तक होगा .?
तो इस प्रश्न के उत्तर देते समय प्रश्न कर्ता जिस दिशा में मुह हो वो दिशा ,प्रश्न के समय की प्रहर की संख्या, उस समय कोण सा नक्षत्र है उसकी संख्या ,प्रश्न के वार की संख्या जिस वार को प्रश्न किया गया हो इन सभी को जोड़ कर 8 से भाग दे दो , जो संख्या शेष रहे उसके अनुसार उत्तर देना चाहिए , 1 या 5 रहे तो काम सीघ्र ही कुछ ही घण्टो में हो जाता है ,4 या 6 बचे तो 3 दिन के अंदर काम होता है 3 या 7 बचे तो काम देरी से मतलब वर्षो तक होता है 2 या 0 बचे तो कार्य नहीं होगा या बताना चाहिए इस तरह हम प्रश्न कुंडली से अंक विद्या से भी बहुत से प्रश्नो के उत्तर दे सकते है  आज इतना ही राम राम

No comments:

Post a Comment