Friday, 13 May 2016

कालसर्प योग का उपाय

|| कालसर्प योग का उपाय  ||
➖➖➖➖➖➖➖
एक कांसे की कटोरी ले, उसमे देसी घी में बना हलवा डाल दे और दो चांदी के साँप डाल दे औरसरसों का तेल भी डाल दे ; फिर अपने सिर से सात बार उतार  ले और किसी शनि मंदिर में रख आये! यह उपाय आपको तीन महीने में तीन बार करना है ! मतलब महीने में एक बार इससे किसी भी प्रकार का काल सर्पयोग हो शांत हो जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है ! मैंने इस उपाय को कई बार आजमाया है ! आप भी इसका लाभ उठाये !
उपाय करतेवक़्त एक ध्यान रखे शनिदेव केचरणों की तरफ  देखे आँखों की तरफ भूल कर भी न देखे !
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment