प्रयोग विधि:-
अनार की कलम से भोजपत्र पर लाल चन्दन या रोली से
ॐ शों
शोकविनाशिनीभ्यां नमः मंत्र को लिखे।
फिर इस मंत्र के नीचे अपने पति का नाम लिखें।
भोजपत्र को शहद की शीशी में डुबाकर रख दें।
शीशी हनुमान जी की फोटो या मूर्ति के पास रखे।
और
मंगलवार(शुक्ल पक्ष) को माँ दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जलाकर, एक कटोरी जल में 4 छोटी इलायची डालकर इस मंत्र का लाभ न मिलने तक रोज़ 108 बार रुद्राक्ष माला से जाप करें।
लाभ होने पर माँ वैष्णों देवी के दर्शन अवश्य करें।
लाल चुन्नी, चूड़ियाँ व छत्र अवश्य माँ को सप्रेम भेंट करें।
No comments:
Post a Comment