🎾गृहस्थी से लेकर पैसा कमाने तक जोश के लिए आजमाएं यह वास्तु उपाय🎾
➖➖➖➖➖➖
🔵रोजमर्रा की जिंदगी अगर बोरिंग सी होने लगी है तो वास्तुशास्त्र में बताए गए दिए गए टिप्स अपनाएं।
♻यकीनन आपके मन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
🎾घर की किसी भी दीवार पर दौड़ते सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाएं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घोड़ा शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं और इनकी तस्वीर लगाने से घर और परिवार में ऊर्जा प्रवाहित होती है।
🔵अगर पक्षी पालने का शौक है तो घर के दक्षिणी हिस्से में कोने में पक्षियों का पिंजरा टांग दें। पक्षियों की चहचहाहट से घर में मौजूद मायूसी भाग जाएगी।
🔴दफ्तर में भी काम करते हुए ऊर्जा में कमी लगती है तो अपने कम्प्यूटर के वॉलपेपर पर दौड़ते हुए घोड़े का फोटो लगाइए, इससे आपके काम करने की क्षमता बढ़ जाएगी और आप स्फूर्ति महसूस करेंगे।
♻अगर मायूसी हावी रहती है तो अपने सभी अकादमिक सर्टिफिकेट्स, पुरस्कारों और डिग्रियों को घर के दक्षिणी हिस्से में बने शोकेस में रखें। हो सके तो ड्राइंगरूम में दक्षिणी हिस्से को इन्ही पुरस्कारों के लिए इस्तेमाल करें।
🔵घर में जोश स्फूर्ति और ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के लिए अपने बगीचे के दक्षिणी हिस्से में लाल फूलों वाले पौधे लगाएं। अगर घर में बगीचा नहीं है तो घर के भीतर भी लाल और पीले रंग के पौधे लगाए जा सकते हैं। ध्यान रहे कि केवल पीले रंग के पौधे न लगाएं।
🔴अगर आपके घर में हलचल कम होती है और बच्चे भी बुझे बुझे रहते हैं तो घर में लाल रंग की पेटिंग्स लगाएं। लाल रंग की पेंटिंग न हो तो फ्रेम लाल रंग का बनवा सकते हैं। इन्हें घर के दक्षिणी हिस्से में 3 और 9 के समूह में रखें।
♻अगर घर के भीतर भी आपको ऊर्जा और जोश में कमी नजर आ रही है तो अपने कमरे में रंग बिरंगी मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, मोमबत्तियों की झिलमिलाती रोशनी से शक्तिशाली ऊर्जा का संचार होता ह
⚫🌹⚫🌹⚫🌹⚫
🌹⚫🌹⚫🌹⚫🌹
Friday, 29 April 2016
वास्तु उपाय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment