Friday, 29 April 2016

रुद्राक्ष माला अनुष्ठान

रुद्राक्ष माला अनुष्ठान
💢💢
प्रयोजन:-
जन्म-जन्मान्तरों की दरिद्रता का नाश करने के लिए, सर्व तंत्र-मंत्र टोने-टोटके का नाश के लिए, भगवान आशुतोष शिव जी की भक्ति के लिए रुद्राक्ष अनुष्ठान सर्वश्रेष्ट है।
🕉🕉🕉🕉🕉
🛐🛐🛐🛐🛐
प्रायोगिक सामग्री:-
पंचमुखी रुद्राक्ष या माला, पात्र, गंगा जल, केशर, अगरबत्ती और पुष्प।
💢💢💢💢💢
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🐚🌺✍🏻🐚🌺
प्रयोग विधि:-
शुक्ल पक्ष के सोमवार को स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनकर सूर्योदय से दो घंटे तक नित्य अगले सोमवार तक आठ दिन तक 2 घंटे जाप करना चाहिए।पात्र में रुद्राक्ष माला या रुद्राक्ष को गंगाजल से धोकर, धूपित कर केशर, पुष्प आदि से पूजा कर पात्र में प्रतिष्ठित करना चाहिए।
जाप प्रारंभ करते ही माला या रुद्राक्ष दाहिने हाथ की हथेली में रखकर नित्य 2 घंटे जाप करना चाहिए।
जाप मानसिक करना चाहिए।
🛐🛐🕉🕉🛐
🕉🛐🕉🛐🕉
✅💢✅💢✅
मंत्र:-
ॐ ऐं क्लीं ऐन्द्रि माहेन्द्रि कुलुकुलु चुलुचुलु हंस: स्वाहा॥
💢💢💢💢💢
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏
🕉🕉🕉🕉🕉
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

No comments:

Post a Comment