pitra dosh duur karne ke upay
पित्र दोष दूर करने के उपाय
पित्र दोष दूर करने के ज्योतिष शास्त्र ने कई उपाय बताये है. जैसा कुंडली में दोष होता है उसी के अनुरूप उपाय करने से सफलता मिलती है .सामान्य उपाय के तोर पर महानारायण गायत्री, षोडश पिंड श्राद्ध सर्प पूजन, कन्यादान पीपल का पेड़ लगाना, इन सब में महतवपूर्ण है श्री मद भागवत का पाठ. हम निचे कुछ सामान्य से उपाय प्रस्तुत कर रहे है जिनसे जन सामान्य भी अपने कुल के पित्र दोष से मुक्त हो सके और सफलता की और कदम उठा सके.
१. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध चदना चाहिए.
२. पितरो. को भागवत सुनना सर्वोत्तम उपाय है.
३. गया में श्राद्ध करना चाहिए.
४. नदी ,तलब के निकट शिवाशेक करने से भी पित्र दोष शांत होता है.
५.शनिवार या अमावश्य की रात इशान कोण में जल का कलश रखने से भी शांति मिलती है. ६
६.नाग्वाली करना भी उत्तम उपाय है.
७.गुरूवार के दिन शामको पीपल के पेड़ पर घी का दिया जलने से पित्र प्रशन्न होते है.
८.इन सभी उपायों में सर्व श्रेष्ठ उपाय भागवत का पाठ कारन उत्तम है श्री मद भागवत के पथ के लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते है.
पित्र दोष दूर करने के ज्योतिष शास्त्र ने कई उपाय बताये है. जैसा कुंडली में दोष होता है उसी के अनुरूप उपाय करने से सफलता मिलती है .सामान्य उपाय के तोर पर महानारायण गायत्री, षोडश पिंड श्राद्ध सर्प पूजन, कन्यादान पीपल का पेड़ लगाना, इन सब में महतवपूर्ण है श्री मद भागवत का पाठ. हम निचे कुछ सामान्य से उपाय प्रस्तुत कर रहे है जिनसे जन सामान्य भी अपने कुल के पित्र दोष से मुक्त हो सके और सफलता की और कदम उठा सके.
१. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध चदना चाहिए.
२. पितरो. को भागवत सुनना सर्वोत्तम उपाय है.
३. गया में श्राद्ध करना चाहिए.
४. नदी ,तलब के निकट शिवाशेक करने से भी पित्र दोष शांत होता है.
५.शनिवार या अमावश्य की रात इशान कोण में जल का कलश रखने से भी शांति मिलती है. ६
६.नाग्वाली करना भी उत्तम उपाय है.
७.गुरूवार के दिन शामको पीपल के पेड़ पर घी का दिया जलने से पित्र प्रशन्न होते है.
८.इन सभी उपायों में सर्व श्रेष्ठ उपाय भागवत का पाठ कारन उत्तम है श्री मद भागवत के पथ के लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते है.
No comments:
Post a Comment