Tuesday, 1 March 2016

मोती और मरिक्य रत्नके बारे में


🔶अब हम मोती रत्नके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे......

♦मेष राशि :--इस राशि के व्यक्ति यदि मोती धारण करतेहै तो उन्हें मानसिक शान्ति, विद्या सुख, गृह सुख और मातृ सुख का भरपूर लाभ मिलता है. यदि मोती को मंगल के रत्न मूंगा के साथ धारण किया जाये तो विशेष धन का लाभ होने लगता है.

♦वृष राशि :--इस राशि के व्यक्ति को मोती कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. यह शुभ फलदायक नहीं है.

♦मिथुन राशि :--इस राशि के व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों में मोती धारण करना लाभदायक हो सकताहै. चन्द्रमा की दशा में मोती धारण करे तो उन्हें आर्थिक लाभ हो सकता है. मिथुन के लिए चन्द्रमा अशुभ भी है. इसे किसी ज्योतिषी से परामर्श करके धारण करें.

♦कर्क राशि :-इस राशि के व्यक्ति के लिए मोती अति शुभ कारक रहेगा. मोती धारण करने से स्वास्थ्य तथा आर्थिक पहलू पर नियंत्रण रहेगा. इनके जीवन में विनम्रता बनाए रखने में सक्षम होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी होगा.

♦सिंह राशि :--इस राशि का व्यक्ति मोती धारण कर सकताहै. आंखों के रोगों को दूर करेगा. रक्त सम्बंधित रोगों को दूर करेगा. धन में वृद्धि करेगा. पिता को मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. नींद अच्छी आएगी. पुत्र को मृत्यु से बचायेगा.

♦कन्या राशि :--इस राशि व्यक्ति यदि मोती धारण करे तो आर्थिक लाभ, यश प्राप्ति, सन्तान का सुख प्राप्त होगा. तथा कल्याणकारी साबित होगा.

♦तुला राशि :-- इस राशि के व्यक्ति के लिए मोती धारणकरना शुभ्ताथा लाभकारी भी है. मोती धारण करने से राज्य कृपा, अचानक धन प्राप्त, यश, पद-प्रतिष्ठा तथा समाज का गौरव प्राप्त होगा.

♦वृश्चिक राशि :--इस राशि वालो के लिए मोती धारण करना अति लाभकारी है. इसके प्रभाव से चमत्कारिक रूप से भाग्य में उन्नति, धार्मिक भावना प्रबल होगी. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह सुख का अनुभव करेगा
♦धनु राशि :--मोती धारण करना इस राशि वालो के लिए अति अशुभ होगा. इसका कारण मोती चन्द्रमा के बल को बढ़ाएगा जी इस राशि वालो के लिए हानि कारक सिद्ध होगा.

♦मकर राशि :--इस राशि वालो के लिए अपने जीवन काल मेंमोती कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य हानितथा पति- पत्नी में वैमनस्यता बढ़ेगी.

♦कुम्भ राशि :--इस राशि के लोगों को मोती धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि यह धन, यश, संपत्ति को नष्ट करेगा. अचानक शत्रु बढ़ेगे.

♦मीन राशि :--इस राशि के व्यक्ति को मोती अवश्य धारणकरना चाहिए वह उसे सदैव यश प्रदान करेगा. बुद्धि लाभ, भाग्य उदय, विद्या की प्राप्ति, पुत्र के सुख की प्राप्ति व अन्य चमत्कारी लाभ देगा

🔶♦माणिक्य रत्न♦🔶
➖➖➖➖➖➖➖➖
🔶माणिक्य (रूबी) को बेहद मूल्यवान रत्न माना जाता है। इसे चुन्नी और लाल भी कहा जाता है। माणिक्य का रंग लाल होता है। इसे धारण करने से सूर्य की पीड़ा शांत होती है। माणिक्य (Manikya) को अंग्रेज़ी में 'रूबी' (Ruby Gemstone) कहतेहैं।

♦माणिक्य के तथ्य
➖➖➖➖➖➖
▶* माणिक्य रत्न के बारे में कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटित होने वाली होतो यह रत्न स्वयं अपना रंग परिवर्तित कर लेता है।

▶* कई लोग मानते हैं कि माणिक्य विष के प्रभाव कोभी कम कर देता है।

🔶माणिक्य के लिए राशि
➖➖➖➖➖➖
▶सिंह राशि के जातकों के लिए माणिक्य रत्न धारण करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।

♦माणिक्य के फायदे
➖➖➖➖➖➖
💢* जो जातक, सूर्य की पीड़ा से ग्रस्त हो उन्हें माणिक्य धारण करने की सलाह दी जाती है।

💢* इसे धारण करने से मनुष्य बदनामी से बचा जा सकता है।

💢* इसे धारण करने से विवाहित जीवन में मजबूती आती है।

🔶स्वास्थ्य में माणिक्य का लाभ
➖➖➖➖➖➖➖
▶माणिक्य नेत्र रोग तथा हृदय संबंधित रोगों में विशेष लाभकारी माना जाता है। साथ ही सरदर्द आदि समस्याओं में भी इसका प्रयोग लाभकारी होता है।

🔶कैसे करें माणिक्य धारण
➖➖➖➖➖➖
💢ज्योतिषानुसार माणिक्य (रूबी) रविवार के दिन सूर्य मंत्रों का जाप करते हुए धारण करना चाहिए।

💢माणिक्य धारण करते समय कुंडली में सूर्य की स्थिति के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए।

♦🔶माणिक्य का उपरत्न
➖➖➖➖➖➖➖
💢♦माणिक्य के स्थान पर कई बार ज्योतिषी गार्नेट (Red garnet) भी धारण करने की सलाह देते हैं।

😊🙏🏻शुभ रात्रि मित्रो🌺🌹ं

No comments:

Post a Comment