असर समाप्त करने का उपाय :
किसी मंगलवार को मूंगा हनुमान (मूंगे से निर्मित हनुमानजी की मूर्ति) की स्थापना अपने घर के एकांत कक्ष में चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर करें। उनका विधिवत पूजन करें और उन पर सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद नीच लिखे मंत्र का 5 माला जप करें-
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
पर-यंत्र-मंत्र-तंत्र-त्राटक-नाशकाय,
सर्व-ज्वरच्छेदकाय, सर्व-व्याधि-निकृन्तकाय,
सर्व-भय-प्रशमनाय, सर्वदुष्ट-मुख-स्तम्भनाय,
देव-दानव-यक्ष-राक्षस-भूत-प्रेत-पिशाच-डाकिनी-शाकिनी-दुष्टग्रह-बंधाय,
सर्व-कार्य-सिद्धि-प्रदाय रामदूताय स्वाहा।
इसके बाद मूंगा हनुमानजी की प्रतिमा को अपने पूजा स्थान में स्थापित करें और प्रतिदिन विधिवत पूजन करें तथा इस मंत्र का जप कम से कम 11 बार अवश्य करें। कुछ ही दिनों में आपके ऊपर किए गए तंत्र प्रयोगों का असर समाप्त हो जाएगा।
ॐश्री सदगुरुदेवाय नमः ॐश्री गणेशाय नमः ॐश्री रां रामाय नमः ॐश्री हनुमते गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः|
No comments:
Post a Comment