Saturday, 24 December 2016

यूरिक एसिड की दवा

☘यूरिक एसिड की दवा और
☘।।परहेज ध्यान से पड़े।।☘

☘दही, चावल, अचार, ड्राई फ्रूट्स, दाल, और पालक बंद कर दे।

☘रात को सोते समय दूध या दाल का सेवन अत्यंत हानिकारक हैं।

🍀सब से बड़ी बात के खाना खाते समय पानी नहीं पीना, पानी खाने से एक डेढ़ घंटे पहले या बाद में ही पीना हैं।

☘फ़ास्ट फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक्स, बंद डिब्बा फ़ूड, अंडा, मांस, मछली, शराब, और धूम्रपान बिलकुल बंद कर दे।

🍀इन प्रयोग से आपकी यूरिक एसिड की समस्या, हार्ट की कोई भी समस्या, जोड़ो के दर्द, हाई ब्लड प्रेशर,गठिया, पेट के रोग,इत्यादि की समस्या में बहुत आराम आएगा।

🍀युरिक एसिड की अचूक दवा☘

👉गिलोय चूर्ण     - 200 ग्राम
👉मैथी पीसी       - 100 ग्राम
👉देशी अजवायन - 100 ग्राम
👉अर्जुन छाल चूर्ण-100 ग्राम
👉चोबचीनी।        -100 ग्राम
👉आंवला            -100 ग्राम
👉काली जीरी       -100 ग्राम
👉हरड़ छिलका     -100 ग्राम

☘सभी को अलग अलग कुटपिस कर कपड़छान कर चूर्ण बना लें। फिर सब को मिश्रित करो।

☘सेवन विधि -4ग्राम दिन में तीन बार ले गुनगुने पानी से।
☘तीन महीने लगातार सेवन करे।
☘यह दवा और भी कई रोगों में काम आती है।

💥उद्देश्य;-मात्र जन कल्याण,गऊ माँ का प्रचार व् स्वदेशी को बढ़ावा देना।

☘अच्छा लगे तो शेयर करे, अधिक से अधिक।खुदतक सिमित न रखे।जनहित में जारी।☘

No comments:

Post a Comment